*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/1761563-23512366234223752306
Rated: E · Poetry · Other · #1761563
कुछ यादें
कुछ बातें
कुछ बातें है तुम्हारी जो सताती है
कुछ यादें है जो रुला जाती है

कुछ पल है जो अब तन्हा होने का एहसास दिलाते है
कुछ तुम्हे खो देने का विश्वास दिलाते है

कुछ बातें है तुम्हरी जो सताती है
कुछ यादें है जो रुला जाती है

रखी है तुम्हारी कुछ तस्वीरें मेरे पास
जो भरे दिल को और भर जाती है

बिखरे है इन तस्वीरों की कांच के कुछ टुकड़े
जो आए दिन मेरे पौंवो में चुभ जाते है

कुछ बातें है तुम्हारी जो सताती है
कुछ यादें है जो रुला जाती है

आज भी जब तनहा चलता हूँ तुम्हारी हथेलियों को महसूस करता हूँ
एक छोटे सी आहट पर तुम्हारी झलक

पाने को मैं अक्सर मुड़ता हूँ
कुछ बातें है तुम्हारी जो सताती है

कुछ यादें है जो रुला जाती हैं
© Copyright 2011 saksham (saxam2001 at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/1761563-23512366234223752306