*Magnify*
SPONSORED LINKS
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/1702819-Human-feelings-at-atomic-level
Rated: E · Poetry · Educational · #1702819
this poem on science or u can say introduction of electron ,proton and nutron.
जग मे आए तीन कदरदान ,



इलेकट्रान प्रोट्रान और न्युट्रान



रब ने दिया इन्हे वरदान,



दी इन्हे अपनी-अपनी पहचान.



जोडा चक्र्व्यूह से तीनो को,



दिया इन्हे अलग- अलग स्थान ,



फिर भी हॅ न जाने क्यो ?



अपनी हालत पर हॅरान.



करते हॅ शिकवा भगवान से.



होकर नाराज कहे इलेक्ट्रान,



क्यो निकाला मुझे सेन्टर से,?



भ्रमण करने को चक्र्व्यूह मे,



रखा दोनो को न्यूकलियस के घर मे



डाला मुझे निगेटिव चार्ज मे,



रख दिया क्न्धे पर मेरे सारा काम,



एक पल भी न मिले आराम.



तभी बोला तपाक से न्युट्रान,



क्यो बनाया मुझे न्युट्र्ल ?



न कर सकु मॅ कोई हलचल,



दिया दोनो को एक सा नम्बर ,



कॅद कर रखा मुझे तो अन्दर,



वही हूआ नाराज प्रोट्रान,



कहने लगा होकर परेशान,



चाहु मॅ तो आजादी,



लगा दी क्यो मुझपर पाबन्दी.



दिल कहे दुनिया देखना,



तुम कहो न्युक्लियस मे रहना.



पोसीटीव चार्ज न छोडकर जाना,



चाहु मॅ भी घुमना फिरना,



सुनकर बाते इनकी बोले भगवान,



होगा कॅसे पुरा मेरा प्लान,



सीखो खुश रहना हर हालात मे,



पहचानो अपने जीवन का वरदान.

© Copyright 2010 rajshree rajbhar (rajshree at Writing.Com). All rights reserved.
Writing.Com, its affiliates and syndicates have been granted non-exclusive rights to display this work.
Printed from https://www.writing.com/main/view_item/item_id/1702819-Human-feelings-at-atomic-level